नोबल हॉस्पिटल एंड सोनोग्राफी सेंटर
हॉस्पिटल की शुरुआत सन् 2014 में हुई । हॉस्पिटल की शुरुआत किशोरावस्था से लेकर रजोनीवर्ती MEENOPHEC तक प्रसव पूर्व, प्रसव व प्रसवोत्तर सुविधा, सभी जरूरी टीकाकरण सिजेरियन व अन्य ऑपरेशन को सुविधा एक पहल हो इस उद्देश्य के साथ, की हम अपने मरीजों को सभी सुविधाएं उचित मूल्यों पर उपलब्ध करवाने के साथ ही यह ध्यान रखते है, कि उनकी देखभाल पूर्ण सहानुभूति, और समर्पण के साथ हो। हमारा संपूर्ण स्टॉफ, नर्स व डॉक्टर 24×7 इस कार्य के लिए तत्पर रहते हैं। हम ऐसा मानते हैं की अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपदा है। हम यह पूरी तरह तय करते है कि हम अपने इलाज व सेवा से मरीजों, उनके परिजनों और समाज में खुशियां बाट सके।
मिशन
हम करुणामयी देखभाल, वैज्ञानिक खोज और शिक्षा के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने और पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मूल्य
नए और बेहतर उपचार विधियों की खोज और कार्यान्वयन के लिए प्रयासरत रहना। रोगियों और समुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना, साथ ही चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर उपलब्ध कराना। प्रत्येक रोगी, उनके परिवार और कर्मचारियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना। उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा प्रदान करना, नवीनतम तकनीकों और अनुसंधान के माध्यम से निरंतर सुधार करना।